Home उत्तर प्रदेश आधा दर्जन से अधिक गायों की मौत, मामले को छिपाने में जुटा सरकारी अमला

हरदोई: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी के गाय प्रेम से सभी वाकिफ है| इसके बावजूद आवारा गोवंशों को सरकारी गोशालाओं में रखे जाने में बरती जा रही लापरवाही से उनकी मौत का मामला लगातार सामने आ रहा है| ताजा मामला हरदोई में सामने आया है, जहां एक सरकारी गोशाला में बारिश में भीगने और चारे की कमी के चलते बीते 24 घंटे में आधा दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई|

एक ही गोशाला में कई गायों की मौत के बाद पूरा प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में जुटा है| सरकारी गोशालाओं में गायों की मौत के बाद इलाके के लोगों में भी गुस्सा है| सरकारी गोशाला में गायों की रखरखाव में लापरवाही और चारे की कमी से गाय की मौत के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और एक साधु ने गोशाला में धरना शुरू कर दिया|

ग्रामीणों के मुताबिक, गोशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है और सरकारी अमला सब छिपाने में जुटा है| उनका कहना है कि गायों के रहने के लिए जो टीन शेड बनाया गया है वह बहुत छोटा है और इसके अलावा खाने में केवल सूखा भूसा उपलब्ध है, हरे चारे की कोई व्यवस्था नहीं है|

ग्रामीणों के अनुसार, लगातार बारिश की वजह से भीगने के कारण और गड्ढों में गिरने की वजह से आधा दर्जन से अधिक गायों की मौत हुई है|

You may also like

Leave a Comment