Home Latest कलयुगी माँ ने अपने चार साल के मासूम का किया क़त्ल

गोरखपुरः पति के रोज रोज विरोध और रिश्‍तेदारों की मदद करना एक महिला को इतना नागवार गुजरा कि अपनी चार साल के मासूम का गला दबाकर हत्‍या कर दी| पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है|

गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके के महादेवा जंगल गांव में शनिवार की सुबह सात बजे के करीब कलयुगी मां पुष्‍पा ने चार साल की बेटी दर्पण की गला दबाकर हत्‍या कर दी| जब लोगों ने उसे इसकी वजह पूछना चाहा, तो उसने कहा कि पति उसे पीटता था| मृत बच्‍ची के पिता जितेन्‍द्र निषाद ने घटना की जानकारी चौरीचौरा पुलिस को दी| पुलिस ने आरोपी पुष्‍पा को गिरफ्तार कर लिया है| उसने बताया कि उसने गला दबाकर बेटी की हत्‍या कर दी है| उसका पति रिश्‍तेदारों की मदद करता था| जब वो विरोध करती, तो उसकी पिटाई करता था|

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्‍ची दर्पण के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है| मृत बच्‍ची के पिता और दादी ने बताया कि वो अक्‍सर बच्‍ची को मारती-पीटती थी| विरोध करने पर झगड़ा करने पर उतारू हो जाती थी| जितेन्‍द्र रेलवे में मृतक आश्रित कोटे में कर्मचारी है| उसे घटना की जानकारी हुई, तो वो घर आया और पुलिस को घटना की सूचना दी| पत्‍नी ने बच्‍ची की हत्‍या क्‍यों की है, उसे इसकी जानकारी नहीं है| उसके एक बेटा भी है|

You may also like

Leave a Comment