Home Latest मां ने अपने ही 8 महीने के बेटे का किया मर्डर, अनाज की टंकी में छुपाया शव

नोएडा: ग्रेटर नोएडा के जेवर इलाके से एक मां ने अपने ही बेटे को जान से मार दिया और शव को अनाज की टंकी में छुपा दिया| बताया जा रहा है कि ऐसा उसने अपने जेठानी को फंसाने के लिए किया| घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है

11 अगस्त को आठ महीने के बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को दी गई थी| पुलिस ने जांच शुरु कर दी थी. परिजनों और गांव के अन्य लोगों से पूछताछ जारी थी| परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी| लेकिन पुलिस ये जानने की कोशिश में थी कि आखिर कोई क्यों बच्चे का अपहरण करेगा|

पुलिस इंतजार कर रही थी कि शायद फिरौती के लिए कोई कॉल आएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और फिर 21 अगस्त को बच्चे का शव घर के पीछे से ही बरामद हुआ| इसी के बाद ऐसा खुलासा हुआ जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए|

परिजनों से पूछताछ हुई तो पता चला कि मां ने ही बच्चे को जान से मार दिया था और फिर अनाज की टंकी में छुपा दिया था| बताया जा रहा है कि ऐसा उसने जानबूझ कर किया था| हालांकि उसने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि बच्चा चारपाई से गिर कर मर गया था|

महिला ने पुलिस से कहा कि वो डर गई थी जिसके कारण उसने शव को छुपा दिया| जब 8-10 दिन के बाद घर से बदबू आने लगी तब जाकर इस बात का पता चला| तब भी उसने पति पर दबाव बनाया और दोनों ने मिल कर शव को घर के पीछे रख दिया|

बच्चे की मां अपनी बातें लगातार बदल रही है जिसके कारण पुलिस अभी भी जांच में जुटी है| पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही सच का पता चल सकेगा|

You may also like

Leave a Comment