Home Latest प्रतापगढ़ के बाजारों में पसरा सन्नाटा, विधायक राजा भैया के पिता है नजरबंद

प्रतापगढ़ के बाजारों में पसरा सन्नाटा, विधायक राजा भैया के पिता है नजरबंद

by

प्रयागराज: हनुमान मंदिर में पाठ व भंडारा की अनुमति नहीं देने के कारण उत्तर प्रदेश का प्रतापगढ़ जिला पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। विधायक राजा भैया के पिता समेत 10 लोगों को नजर बंद किए जाने के बाद मंगलवार सुबह से ही कुंडा की सारी दुकाने बंद हैं। पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। सोमवार को प्रशासन की कार्रवाई के बाद समर्थकों ने रात में जगह-जगह पोस्टर लगा कर मुहर्रम के दिन बंदी का एलान किया था। इसके बाद सुबह होते ही पूरे इलाके में बंद का असर दिखने लगा।

बता दें कि विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता मुहर्रम के दिन ही हनुमान चालीसा का पाठ और भंडारा करवाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उन्हें अनुमति नहीं दी थी।इसके बाद सुरक्षा और शांति व्यवस्था के मद्देनजर उन्हें मंगलवार शाम तक के लिए आवास में ही नजरबंद कर दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment