प्रयागराज: राज्य सरकार ने प्रदेश में संचालित पांच सौ से अधिक वित्तीय सहायता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन स्कॉलरशिप मुहैया कराने के लिए नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल तैयार किया है। प्रयागराज में गुरुवार को इस पोर्टल का प्रयोग को लेकर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें मदरसों के प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को स्कॉलरशिप योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण के जरिए समस्त जानकारियां दी गईं।
इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी मदरसा संचालकों को बताया गया। मदरसों की समस्याओं को सुनने और उसके समाधान के लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सबका साथ और सबका विकास के नारे के साथ चल रही है। अल्पसंख्यकों से सरकार कोई भेदभाव नहीं कर रही है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में मदरसों ने इस वर्कशाप में शिरकत की है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर हमला करते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को बीजेपी का डर दिखाकर अब तक वोट बैंक के रूप में उनका इस्तेमाल करती आई हैं, लेकिन बीजेपी सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और सभी का समान रूप से विकास भी हो रहा है।