उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा था कि एक टीचर अपनी ही असिस्टेंट टीचर से मारपीट करती नजर आ रही है. यह मारपीट स्कूल परिसर में कहीं और नहीं हुई। मारपीट की घटना उस समय हुई जब स्कूल में छोटे-छोटे छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए मौजूद थे. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
वायरल हो रहे वीडियो में ड्यूटी के दौरान सहायक शिक्षिका अनीता द्वारा एक अन्य साथी शिक्षिका को थप्पड़ मारने और अंगूठा काटने का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी और कार्रवाई की मांग की. वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और जांच की और शिक्षकों व कर्मचारियों के बयान लिए.
हालांकि आरोपित शिक्षिका गायब थी। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर में पदस्थ शिक्षिका अनीता ने साथी शिक्षिका पूजा वर्मा के साथ मारपीट की। उसे थप्पड़ मारा गया, लेकिन उसके दांत से उसका अंगूठा भी कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
रायबरेली के डलमऊ तहसील के प्राथमिक स्कूल खलीलपुर में दोनों टीचरों के बीच बरामदे में क्लास लगाने को लेकर बहस हो रही है. इस पर स्कूल के बरामदे में क्लास ले रही टीचर क्लासरूम में खड़ी टीचर के पास जाती है और उसे दो, तीन थप्पड़ जड़ देती है.#Raibareli #Viralvideo pic.twitter.com/Bnl9z7PDKT
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) November 17, 2022