Home इलाहाबाद आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं निकली है कोई भर्ती, फर्जी विज्ञापन वायरल

आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं निकली है कोई भर्ती, फर्जी विज्ञापन वायरल

by

प्रयागराज: आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी पद के लिए भर्ती का विज्ञापन नहीं निकाला गया है। कुछ शातिर लोगों ने वेबसाइट पर आयुष्मान भारत योजना के तहत भर्ती की फर्जी अफवाह फैलाई जा रही है। शातिरों ने वेबसाइट पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन वायरल किया है|

कुछ शातिर लोगों ने वेबसाइट पर आयुष्मान भारत योजना के तहत डॉक्टर, एएनएम, जीएनएम नर्स, फार्मासिस्ट, लैब असिस्टेंट, वार्डब्वाय, आयुष मित्र व अन्य पदों पर भर्ती का फर्जी विज्ञापन वायरल कर दिया है। इससे बड़ी संख्या में युवा भ्रमित हो रहे हैं। इस फर्जी वेबसाइट पर आवेदन की तिथि, परीक्षा की तिथि भी दिख रही है। इसके साथ लोगों को रजिस्ट्रेशन स्लिप भी भेजी जा रही है। जब कई युवा इसकी पुष्टि करने के लिए सीएमओ आफिस पहुंचे तो मामला सामने आया। यह प्रकरण शासन स्तर तक पहुंच गया है।

You may also like

Leave a Comment