Home आगरा अब बिना हेलमेट एक्सप्रेस वे पर प्रवेश नहीं

लखनऊ: 16 जुलाई से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अगर आपने हेलमेट नहीं लगाया है तो आपको एक्सप्रेस वे पर प्रवेश नहीं मिलेगा| दरअसल, हाल के महीनों में, इस राजमार्ग में कई दुर्घटनाएं हुई हैं, अब इसके बाद अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय किए हैं| यह कदम भी उनमें से एक है|

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अवनीष अवस्थी ने बताया कि यूपीडा लोगों की सुखद व सुरक्षित यात्रा के लिए लगातार काम कर रहा है| एक्सप्रेस वे पर व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं| इसी के तहत यह फैसला किया गया है|

उन्होंने बताया कि कोई भी दुपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के प्रवेश नहीं कर सकेगा| इस एक्सप्रेस वे पर हेलमेट के बिना प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है| इस निर्णय का अब कड़ाई से पालन किया जाएगा| अवस्थी ने बताया कि इसकी निगरानी के लिए एक गश्त करने वाली टीम सक्रिय रहेगी| बिना हेलमेट के सवारों को पाए जाने पर उनको दंडित भी किया जाएगा|

गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसों को देख यूपीडा ने तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है| जो वाहन तीन घंटे से पहले एक्सप्रेस वे पार करेगा, उस पर निश्चित कार्रवाई होगी| कार के लिए 100 किमी प्रति घंटा तो ट्रक, बस आदि भारी वाहनों के लिए गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा निर्धारित है|

You may also like

Leave a Comment