Home इलाहाबाद अब पुलिस वाले रिश्वत मांगे तो इस मोबाइल नंबर पर करिये शिकायत, गोपनीय रहेगी पहचान

प्रयागराज: अगर पुलिस वाले आपसे रिश्वत मांगते है तो अब आप उनकी मोबाइल नंबर 9369887221 पर फोन करने के साथ साथ इसी नंबर पर व्हाट्सएप के द्वारा शिकायत कर सकते है। पुलिस वालों के विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच के लिए पुलिस एंटी करप्शन सेल का गठन किया गया है। सेल के नोडल अधिकारी सहायक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद को बनाया गया है।

अब तब जिले में पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई सेल नहीं था। दरोगा-सिपाहियों के बारे में अक्सर रिश्वत मांगने की शिकायतें होती थीं लेकिन पहचान खुलने के डर के कारण कोई भी सामने आकर शिकायत नहीं करता था। एसएसपी अनिरुद्ध सत्यार्थ पंकज ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए एंटी पुलिस करप्शन सेल का गठन किया है।

सेल की खास बात यह है कि आम जनता के साथ साथ पुलिस वाले भी इसमें शिकायत कर सकते हैं। सेल के मोबाइल पर पर आने वाले फोन और व्हाट्सएप पर मिली सूचनाएं 24 घंटे दर्ज की जा सकेंगी। शिकायतों का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने वालों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी। एसएसपी के मुताबिक 29 सितंबर की एक बजे के बाद सेल क्रियाशील हो जाएगा।

You may also like

Leave a Comment