Home आगरा स्वास्थ्य केंद्र पर मेकअप करके न आये महिला स्टाफ, पुरुष स्टाफ के लिए भी जींस और टीशर्ट पर पाबंदी

आगरा: आगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद के प्रभारी ने स्वास्थ्य केंद्र के महिला स्टाफ को मेकअप करके न आने की हिदायत दी है। कहा है कि महिला स्टाफ साड़ी या सलवार सूट ही पहनकर आएंगी, वहीं पुरुष स्टाफ के लिए जींस और टीशर्ट पर पाबंदी लगा दी है।

सीएचसी प्रभारी ने बुधवार को अस्पताल स्टाफ के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने पुरुष और महिला स्टाफ के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया है। पुरुष फार्मल पैंट-शर्ट और काले जूते पहनकर आएंगे। जींस-टीशर्ट पहनकर अस्पताल में नहीं आ सकेंगे।

महिला स्टाफ सलवार-कुर्ता या फिर साड़ी पहनकर ही आएंगी। उनको मेकअप के बारे में भी हिदायत दी है। महिलाओं को हल्का मेकअप करके आने को कहा है। ज्यादा मेकअप करने से बचने को कहा है। ड्रेस कोड का पालन न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. मनीष गुप्ता का कहना है कि महिला स्टाफ को हल्के मेकअप में आने को कहा है। इस बाबत सभी को निर्देशित कर दिया है। वहीं पुरुष स्टाफ को जींस-टीशर्ट पहनने पर रोक लगाई गई है। इधर, सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स का कहना है कि जींस-टीशर्ट न पहनकर आने और हल्का मेकअप करने जैसा कोई लिखित में आदेश नहीं आया। सभी स्टाफ को एप्रिन में रहना जरूरी है।

You may also like

Leave a Comment