Home इलाहाबाद प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित, भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित

प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित, भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित

by

प्रयागराज: 17 जुलाई से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इस दौरान भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से वाराणसी भेजा जाएगा। स्कूली और बहुत जरूरी वाहनों के लिए पास जारी कर दिया गया है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर में भी सुबह साढ़े पांच बजे से रात साढ़े दस बजे तक भारी वाहनों के लिए नो इंट्री रहेगी। सोमवार को इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने मीटिंग कर ट्रैफिक डायवर्जन में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया।

सीओ ट्रैफिक रामप्रकाश दोहरे ने बताया कि प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक एक लेन को कांवड़ियों के लिए पूरी तरह आरक्षित रहेगा। दूसरी लेन पर प्राइवेट छोटे वाहन, पुलिस और एंबुलेंस तथा अन्य जरूरी वाहनों का आवागमन होगा। कानपुर से आने वाले वाहन फतेहपुर से रायबरेली, लालगंज, प्रतापगढ़, मछली शहर, जौनपुर, मडियाहू के रास्ते जाएंगे। लखनऊ से जाने वाले भारी/कामर्शियल वाहन रायबरेली, ऊंचाहार जौनपुर के रास्ते जाएंगे।

प्रतापगढ़ से जाने वाले वाहन रायबरेली, ऊंचाहार मछली शहर जौनपुर के रास्ते वाराणसी जाएंगे। रींवा से वाराणसी जाने वाले वाहन घूरपुर गोहनिया/नैनी से मिर्जापुर के रास्ते जाएंगे। वाराणसी से कानपुर की तरफ जाने वाले भारी माल वाहन हण्डिया से थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी बाईपास होते हुए कानपुर जाएंगे। रीवा रोड से प्रयागराज होकर लखनऊ/ कानपुर जाने वाले चित्रकूट बांदा चैडगरा फतेहपुर होकर जाएंगे। मिर्जापुर से कानपुर/लखनऊ जाने वाले वाहन औराई, भदोही होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से जाएंगे।

टीआई थ्री हरेंद्र सिंह ने बताया कि डायवर्जन मंगलवार से लागू किए जा रहे हैं। सोमवार को ट्रैफिक डायवर्जन में लगे सभी पुलिस वालों को ब्रीफ किया गिया।

वाराणसी मार्ग पर एंबुलेंस की कई जगह व्यवस्था की गई है। रास्ते में कोई भी हादसा होने पर त्वरित अस्पताल जाने के लिए भी वैकल्पिक मार्ग तैयार किए गए हैं। पुलिस की पूरी कोशिश है कि इस दौरान जाम न लगे। टीआई थ्री ने बताया कि कांवड़ियों के लिए एक लेन आरक्षित होगी। दूसरी लेन पर जहां तक संभव है, बीच में रस्सी लगाकर उसे आने और जाने के लिए डिवाइड किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment