Home Latest पेट्रोल 2.5 रुपए और डीजल 2.4 रुपए प्रति लीटर महंगा

पेट्रोल 2.5 रुपए और डीजल 2.4 रुपए प्रति लीटर महंगा

by admin

नई दिल्ली: कल पेश हुए बजट के बाद 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगने के बाद पेट्रोल और डीजल आज महंगा हो गया है| आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल 2.5 रुपए और डीजल 2.4 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है| इसका सीधा असर जनता की जब पर होगा|

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.51 रुपए प्रति लीटर था जो अब बढ़कर 73.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है| वहीं डीजल 64.33 रुपए प्रति लीटर था जो बढ़कर अब 66.73 रुपए प्रति लीटर हो गया है|

कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए पेट्रोल और डीजल पर 1 रुपये एडिशनल एक्साज ड्यूटी और 1 रुपये रोड और इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस लगाने का एलान किया था| बता दें कि कि तेल कंपनियों की ओर से रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाती हैं| यह नई कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे से प्रभावी होती हैं|

आज क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट?

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का रेट 73.01 प्रतिलीटर, मुंबई में 78.62 प्रतिलीटर, चेन्नई में 75.81 प्रतिलीटर और कोलकाता में 75.2 रुपए प्रतिलीटर है|

वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में यह 66.73, मुंबई में 69.95, चेन्नई में 70.53 और कोलकाता में 68.64 रुपए प्रतिलीटर बिक रहा है|

You may also like

Leave a Comment