Home उत्तर प्रदेश अब भोजपुरी में बनेगी पीएम मोदी की बायोपिक

लखनऊ: अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक भोजपुरी में बनाने की ज़िम्मेदारी ने उठाई है| हाल ही में उन्होंने भोजपुरी में पीएम मोदी की बायोपिक बनाने की तमन्ना ज़ाहिर की थी| अब उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे की वजह के बारे में बताया है|

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि उनके इस फैसले के पीछे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जिन्होंने उन्हें क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाने की प्रेरणा दी है| उन्होंने पटना में बीजेपी ऑफिस में एक प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा कि उनका व्यक्तित्व, काम करने का तरीका और जिस तरह से वो देश को खुद से भी ऊपर रखते हैं, उसने मुझे प्रेरणा दी| इस तरह के लीडर रोज़ाना पैदा नहीं होते|

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी पर बनाई गई हिंदी बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ इसी साल 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी| फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी के जीवन सफर को बड़े परदे पर निभाया था|

You may also like

Leave a Comment