Home Latest अतीक अहमद के निवास और कार्यालय पर दबिश, किसी को अंदर बाहर जाने की इजाजत नहीं

प्रयागराज: पूर्व सांसद अतीक अहमद के निवास और कार्यालय पर भारी मात्रा में पीएसी और पुलिस ने दी आज सुबह दबिश दी है| दबिश देकर पीएसी और पुलिस घर का कोना कोना खंगाल रही है| पुलिस किसी को भी बाहर अंदर जाने की इजाजत नहीं दे रही है| कैमरे पर भी सख्ती से मनाही है|

You may also like

Leave a Comment