प्रयागराज: कर्नलगंज के सलोरी मोहल्ले में पूर्व पार्षद राजू शुक्ला के घर ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी करने वाले 25 हजार रुपये का इनामी आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस कई महीने से उसकी तलाश में लगी थी।
भाजपा के पूर्व पार्षद राजू शुक्ला के घर पर नवंबर 2018 में ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबाजी की गई थी। इस मामले में कई लोग नामजद थे। एक आरोपित अंकित पाठक कई महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। बताया जाता है कि वह जेल में बंद एक पूर्व छात्रनेता का करीबी है।
पुलिस के मुताबिक छात्रनेता अच्युतानंद शुक्ला उर्फ सुमित की हत्या के मामले में पैरवी करने की खुन्नस में पार्षद के घर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग और बमबाजी की गई थी। क्राइम ब्रांच और इंस्पेक्टर कर्नलगंज अरुण त्यागी ने मुखबिर की सूचना इनामी अंकित पाठक को रविवार सुबह प्रयाग स्टेशन के पास से घेरेबंदी कर दबोचा।
आरोपित अंकित पाठक फैजाबाद जिले में थाना महराजगंज के ककरहा, चाचीखुर्द गांव का रहने वाला है। उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में लूट, जानलेवा हमला, तोडफ़ोड़ के तीन मुकदमें दर्ज हैं।
यह भी पढ़े- इलाहाबाद: रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में जिंदा बेटी को मृत घोषित किया