Home Latest सांसद आजम खान की बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया

रामपुर: रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान की बड़ी बहन को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आजम खान की पत्नी और राज्यसभा सांसद तजीम फातिमा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस घटना की जानकारी दी| उन्होंने इसे पुलिस ज्यादती बताते हुए जुल्म की हद करार दिया है।

उधर पुलिस ने आजम खान की बहन को हिरासत या गिरफ्तार करने की खबर से इंकार किया है। पुलिस ने कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी पर लगे आरोपों के संबंध में चल रही जांच के अंतर्गत उनसे पूछताछ की जा रही है।
आजम खान की बड़ी बहन और रिटायर प्रिंसिपल निखत ऑफ नखत अफलाक को उनके घर से पुलिस द्वारा उठा लिए जाने पर विरोध जताते हुए डॉ तजीम फातिमा ने पत्रकार वार्ता बुलाई और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि 70 वर्ष से अधिक एक बूढ़ी और बीमार महिला को जबरदस्ती उनके घर से धक्के देते हुए पुलिस ले गई यह नाइंसाफी है।

वहीं पुलिस अधीक्षक रामपुर डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया की जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीनों को कब्जाने की जांच चल रही है। यह जमीन जौहर यूनिवर्सिटी को चौहर ट्रस्ट द्वारा 33 साल के पट्टे पर दी गई है। इसी संबंध में जोहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि आजम खान की बहन निखत अफलाक जोहर ट्रस्ट की कोषाध्यक्ष हैं। एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा ने पूछे जाने पर यह भी साफ कर दिया कि ना तो उनको हिरासत में लिया गया है और ना ही गिरफ्तार किया गया है बस उनसे पूछताछ की जा रही है।

You may also like

Leave a Comment