लखनऊ: लखनऊ में प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पोस्टर चिपके मिले हैं| आरोपों के मुताबिक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया प्रतिबंधित संगठन है और इसके तार नक्सलियों से जुड़ते हैं| इससे पहले लखनऊ से सटे बाराबंकी में पीएफआई के पोस्टर चिपके मिले थे| रविवार को लखनऊ के खुर्रम नगर इलाके में पीएफआई के पोस्टर चिपके मिलने के बाद हड़कम्प मच गया| आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|
अभी हाल में मेरठ में भी विवादित पोस्टर मिले थे| इसके बाद पीएफआई के पांच पदाधिकारियों को नौचंदी पुलिस ने हिरासत में ले लिया| इन पर बिना इजाजत लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का आरोप है| एलआईयू, आईबी और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इनसे थाने पहुंचकर पूछताछ की|