Home इलाहाबाद प्रयागराज: सई नदी में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

प्रयागराज: पड़ोसी जनपद में नगर कोतवाली क्षेत्र के दहिलामऊ में मंगलवार की दोपहर सई नदी में मछली पकडऩे के लिए कूदे दो सगे भाइयों समेत तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नेे गोताखोरों को नदी में उतार कर एक-एक करके तीनों बच्चों का शव नदी से निकालवाया। शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। परिजनों का रो-रोक हाल बेहाल है। वहीं नदी के तट पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही।

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना क्षेत्र के जयकिशुनपुर गांव निवासी नसीर, सुकुर पत्नी और बच्चों के साथ पूर्वी नगर कोतवाली के सहोदरपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं। इनकी रोजी-रोटी का सहारा कबाड़ की बिक्री है। नासिर शेख का बेटा आकाश उर्फ सलमान शेख (11) व सुजीत (5) और सुकुर के बेटे हबीबुल उर्फ कल्लू (16) के साथ शकीबुल उर्फ मोटू (7) रोज की भांति मंगलवार को भी कबाड़ बीनने घरों से निकले थे।

कबाड़ बीनते के दौरान सुबह करीब पौने 11 बजे सभी दहिलामऊ चांदमारी के पास पहुंच गए। सई नदी के किनारे गए तो मछलियां ऊपर तैर रहीं थी। यह देख आकाश, कल्लू और मोटू मछलियों को पकडऩे के लिए नदी में कूद गए। एक बार कुछ मछली पकड़कर बाहर बोरी में उन्होंने भरकर रख दिया। कुछ देर बाद फिर से मछली पकडऩे के लालच में तीनों कूदेे। अभी वह मछलियां पकड़ ही रहे थे कि तीनों बच्चे गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे।

तीनों को डूबता देख नदी किनारे खड़े सुजीत ने शोर मचाया। नदी के किनारे मौजूद ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े। आधे घंटे के प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आकाश को निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। वहीं दोनों बच्चे नहीं मिलने पर ग्रामीण नदी से बाहर निकल आए। सूचना पर डॉयल 100 पुलिस समेत सिविल लाइन चौकी इंचार्ज सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे। मां बेेल्हा देवी मंदिर के दो गोताखोरों समेत तीन को बुलाया गया। करीब सवा घंटे के प्रयास के बाद दोपहर सवा बजे शकीबुल का शव गोताखोरों ने बाहर निकाला। इसके दो घंटे बाद हबीबुल भी मिल गया। उसकी भी सांसे थम गईं थीं।

You may also like

Leave a Comment