प्रयागराज: सबकुछ सही रहा तो प्रयागराज से देश के तीन बड़े महानगर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता के बाद चेन्नई से सीधा हवाई संपर्क हो जाएगा। एयर इंडिया ने प्रयागराज से चेन्नई की सीधी उड़ान के लिए एयरपोर्ट प्रशासन के साथ ही डीजीसीए से संपर्क साधा है। इसके अलावा इंडिगो ने भी इस रूट का सर्वे किया है। उम्मीद है कि इन दोनों विमान कंपनियों से किसी एक को चेन्नई उड़ान की हरी झंडी डीजीसीए से मिल सकती है।
वर्तमान समय प्रयागराज एयरपोर्ट से नियमित रूप से छह फ्लाइट का संचालन है। इसमें एयर इंडिया और इंडिगो की दिल्ली के लिए एक-एक उड़ान है। इसके अलावा इंडिगो नियमित रूप से मुंबई, बंगलूरू, रायपुर और कोलकाता के लिए भी विमान संचालित कर रहा है।
प्रयागराज से चेन्नई जाने वाली ट्रेनों की बात करें तो यहां से ऐसी कोई भी ट्रेन नहीं है, जो प्रतिदिन वहां के लिए जाती हो। जिन ट्रेनों का संचालन हो रहा है उसमें गंगा कावेरी एक्सप्रेस, फैजाबाद-रामेश्वरम और वाराणसी-रामेश्वरम एक्सप्रेस शामिल हैं। लेकिन यह सभी ट्रेनें सप्ताह में दो दिन या एक दिन ही चलती हैं। साथ ही वहां पहुंचने में भी 40 घंटे तक लग जाते हैं।
यात्री लंबे समय से चेन्नई के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग कर रहे हैं। इसी वजह से इंडिगो और एयर इंडिया ने वहां का रूट सर्वे किया है।