Home Latest योगी सरकार का अनुपूरक बजट पेश, जानिए क्या है खास….

नई दिल्ली: योगी सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए मंगलवार (23 जुलाई) को 13 हजार 5 सौ 94 करोड़ 87 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया| इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और मेडिकल कॉलेज की स्थापना पर खासा जोर दिया गया है|

यूपी में पर्यटन, सूचना एवं प्रसार हेतु 5 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, वहीं, योगी सरकार ने अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है| इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया गया है| जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 5 करोड़ रुपए, ईको टूरिज्म के विकास हेतु 5 करोड़, जनपद मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़ और जनपद उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन हेतु 2 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है|

मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए 5 करोड़

इसके साथ ही अयोध्या, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद के जिला अस्पतालों को उच्चीकृत मेडिकल कॉलेज की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं| एसजीपीजीआई लखनऊ में ट्रॉमा सेंटर के 7.45 करोड़, मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 500 बेड वाले बाल चिकित्सालय के लिए 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है|

समाज कल्याण विभाग

मध्यान भोजन की आवासीय कार्यक्रम हेतु 5.64 करोड़ रुपये|

संविधान के अनुच्छेद 275 के अंतर्गत संचालित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय सोनहा, खीरी, बोझिया बहराइच हेतु 2.73 करोड़ रुपये|

ब्लू रिवॉल्यूशन इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ मैनेजमेंट ऑफ फिशरीज योजना हेतु 62 लाख रुपये का बजट आवंटित हुआ|

सिंचाई विभाग

राजकीय नलकूपों के विद्युत देय हेतु 580 करोड़ रुपये|

सरयू नहर परियोजना के अंतर्गत अयोध्या स्थित राम की पैड़ी के रिमॉडलिंग की परियोजना हेतु 10 करोड़ रुपये|

जनपद गोरखपुर राप्ती नदी पर घाट निर्माण हेतु 24.84 करोड़ रुपये का हुआ आवंटन|

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

सरकारी संस्थानों अर्ध सरकारी संस्थानों के कार्यालय भवनों में सोलर रूफटॉप पावर प्लांट की स्थापना हेतु 2.50 करोड़ रुपये|

सौर ऊर्जा नीति 2013 के अंतर्गत स्थापित हो रही परियोजनाओं की परीक्षण लाइन एवं सब स्टेशन के निर्माण हेतु 10 करोड़ का हुआ आवंटन|

You may also like

Leave a Comment