Home इलाहाबाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. एसएस ओझा को यू-ट्यूब ने किया सम्मानित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो. एसएस ओझा को यू-ट्यूब ने किया सम्मानित

by

प्रयागराज: हाईटेक और इंटरनेट के जरिए अनोखे तरीके से लाखों छात्र-छात्राओं को भूगोल पढ़ाने में जुटे मौसम विज्ञानी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. एसएस ओझा को यू-ट्यूब ने सम्मानित किया। इविवि के कुलपति प्रो. रतन लाल हांगलू ने प्रो. ओझा को यू-ट्यूब की ओर से भेजे गए अवार्ड को प्रदान कर उन्हें नवाजा।

दरअसल, प्रो. ओझा प्रतिदिन यू-ट्यूब पर नया लेक्चर अपलोड करते थे। धीरे-धीरे लेक्चर सुनने वालों की संख्या बढ़ती गई। उनके यू-ट्यूब मैनेजर कपिलदेव सोनकर बताते हैं कि वर्तमान में उनके 50 लाख ब्यूवर हो चुके हैं। इनमें 48 लाख भारतीय और दो लाख विदेशी छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि यू-ट्यूब ने 26 जुलाई को प्रो. ओझा के पास सिल्वर क्रिएटर अवार्ड भेजा।

अवार्ड पहुंचने की जानकारी प्रो. ओझा ने कुलपति प्रो. आरएल हांगलू को दी। इस पर कुलपति ने प्रो. ओझा को अवार्ड से सम्मानित किया। कुलपति ने कहा कि सभी शिक्षकों को इस तरह की पहल करनी चाहिए। इस मौके पर भूगोल विभाग के प्रो. एआर सिद्दीकी, प्रो. हर्ष कुमार आदि मौजूद रहे। प्रो. ओझा की टीम में कपिलदेव सोनकर के अलावा सचिन पटेल, जितेंद्र, कंचन यादव, भूपेंद्र यादव, बृजकिशोर, अमित यादव शामिल हैं।

You may also like

Leave a Comment