प्रयागराज: एल0डी0सी0 इन्स्टीट्यूट आफ टेक्निकल स्टडीज सोरांव प्रयागराज में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम “उन्नयन – 2019” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ 13 सितम्बर प्रात 11 बजे क्रिकेट प्रतिस्पर्धा के साथ हुई उसके बाद चेस, कैरम, बैटमिन्टन, बालीबाल, फुटबाल, टग ऑफ वार, पब जी, एन0एफ0एस0 इत्यादि खेल कूद तथा कला में फेस पेन्टिंग, पोस्टर पेन्टिंग, टी शर्ट पेन्टिंग, कोलाज, मेंहदी इत्यादि कार्यक्रम सम्पन्न हुए| जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़ कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। बैडमिंटन में राज पाण्डेय, यादव नितीश, टेबल टेनिस में अभिषेक कुमार और चेस में कृतेश कुशवाहा एवं मेहदी डिजाइन में सविता मौर्या, मोहिनी चौबे विजयी रहे।
अगले दिन 14 सितम्बर 2019 को फ्रेशर फंशन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा0 आर0 के0 वर्मा विधायक विश्वनाथगंज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता, सेक्रेटरी विवेक गुप्ता ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात छात्रों ने नृत्य संगीत, ड्रामा, कव्वाली, मुशायरा, फैशन शो, इत्यादि अनेक लुभावने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। निधि राय द्वारा संचालित फैशन शो और इरशाद द्वारा कव्वाली विशेष रूप से सराहे गये। छात्रों का जोश चरम सीमा पर था।
मुख्य अतिथि ने तथा बच्चों को कठिन परिश्रम का सन्देश दिया और कहा कि आप सब ऊर्जा से परिपूर्ण है। अपनी ऊर्जा का सही जगह पर उपयोग करें और ग्रामीणों को शिक्षित करें।
संस्थान के चेयरमैन संजय गुप्ता ने अपने सम्बोधन में एल0डी0सी0 ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन के विस्तार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थापक स्व0 चन्द्रमोहन गुप्ता की प्रेरणा थी कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे संसाधनों की कमी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित न रह जाये, इसी विचार से यह एल0डी0सी0 ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन की स्थापना की गई। जिसमें इनजीनिरिंग, डिप्लोमा, आई0टी0आई0, स्कूल एवं प्रबन्धन की उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती है। इसी दौरान संस्थान के निदेशक डा0 रमेश कुमार ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत करते हुये उन्हें निरन्तर अध्ययनरत रहने की बात बताई।
सत्र 2019-20 के लिए बी0 टेक0 में उत्कर्ष तिवारी को मि0 और प्रिया यादव को मिस फ्रेशर, डिप्लोमा में अविनाश साहू को मि0 फ्रेशर और रितु गुप्ता को मिस फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के वरिष्ठ प्रोफेसर डा0 राजेश्वर शुक्ल, अर्चना टण्डन, डा0 सन्तोष कुमार मौर्य, हिमांशु सिंह, एच0 एस0 सिंह, शिवम जायसवाल, अभिनव कुशवाहा, वैभव मिश्रा, प्रशान्त शुक्ला, नमिता श्रीवास्तवा, गौरव मिश्रा व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन राज पाण्डेय, मुनिबा, अभिषेक व पूजा दास न किया। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शुभम पांडेय , निधि राय, नमिता श्रीवास्तव, व शुभेन्द्र श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
1 comment
That is so good