Home इलाहाबाद इविवि: छात्रसंघ बहाली को लेकर 7वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

इविवि: छात्रसंघ बहाली को लेकर 7वें दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

by

प्रयागराज: छात्र संघ बहाली,छात्रों का निष्कासन,और छात्रावास में बढ़ी फीस के विरोध में लगातार 7 वें दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। धरनारत छात्रों ने धरना स्थल पर ही भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम उम्र के क्रांतिकारी नेता खुदीराम बोस की शहादत दिवस पर देशभक्ति गीतों के माध्यम से उन्हें याद किया। छात्रों ने आज *”रघुपति राघव राजाराम,कुलपति को सन्मति दे भगवान”* का स्लोगन देकर विरोध दर्ज किया।

अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रों ने बघाड़ा डेलीगेसी में हस्ताक्षर अभियान चलाया। छात्रों ने इन मांगों का समर्थन करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन पर अपना आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि जब मकान मालिक हम डेलीगेसी के छात्रों को प्रताड़ित करते है तो यही छात्रसंघ हमारी आवाज़ बनकर लड़ाई लड़ता है ऐसे में छात्रसंघ को बैन कर छात्र समुदाय की आवाज़ को कुचलने के कार्य किया जा रहा है।

समर्थन देने आए पूर्व छात्र संघ महामंत्री निर्भय द्विवेदी ने कहा कि पूरे देश में लोकतांत्रिक ढंग से चुनाव हो रहे हैं विश्वविद्यालय प्रशासन किस दुनिया में है समझ नहीं आ रहा है। किस प्रकार से विश्वविद्यालय प्रशासन अपनी नाकामियां आम छात्र नेताओं पर मढ़ रहा है और उन्हें निलंबित, निष्काषित कर रहा है।

छात्र नेता राहुल क्रांति एवं पं• जितेश मिश्र ने कहा कि धरना प्रदर्शन पर बैठे हम प्रदर्शनकारियों को आज सातवां दिन हो गया है लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन इतना गूंगा और बहरा हो चुका है कि उसे हम आम छात्रों की कोई सुध नहीं है, विश्वविद्यालय को एक गिरोह चला रहा है, जिसे आम छात्र-छात्राओं की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है ,विश्वविद्यालय प्रशासन दिशाहीन हो चुका है।

इस दौरान छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, सुनील कुमार, प्रशांत समाजसेवी, अक्षय क्रांतिवीर, पृथ्वी प्रकाश तिवारी, सत्यम कुशवाहा, निशांत रस्तोगी, शशांक द्विवेदी, दीपक राय, एहसान, शशांक शर्मा, निखिल श्रीवास्तव, ओपी दुबे आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment