नई दिल्ली: न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने एक नई स्कीम ‘पीएनबी एडवांटेज’ की शुरुआत की है| इस स्कीम के तहत बैंक के करोड़ों ग्राहकों को सस्ती दर पर होम और ऑटो लोन मिल सकेगा| आइए जानते हैं इस स्कीम के बारे में..
‘पीएनबी एडवांटेज’ एक रिटेल लोन स्कीम है| इस स्कीम के तहत बैंक ने लोन को रेपो रेट से लिंक कर दिया है| इस फैसले से बैंक की ब्याज दर भी कम हो गई है|
पीएनबी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि नई योजना में ब्याज दर एमसीएलआर पर आधारित मौजूदा ब्याज दर की तुलना में 0.25 फीसदी कम होगी| होम लोन के लिए नई दरें 8.25 फीसदी से 8.35 फीसदी के बीच होंगी| इसी तरह कार के लिए लोन की दर 8.65 फीसदी होगी
बैंक के मुताबिक मौजूदा ग्राहक मामूली शुल्क देकर रेपो आधारित ब्याज दर का विकल्प चुन सकेंगे| बता दें कि बीते कुछ समय से एसबीआई समेत कई सरकारी बैंकों ने रेपो रेट से लोन को लिंक कर दिया है|
क्या होगा फायदा
बैंकों की ओर से लिंकिंग की इस व्यवस्था के लागू होने का सीधा फायदा आम लोगों को मिलने की उम्मीद है| दरअसल, जब-जब रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती करेगा तब बैंकों के लिए भी ब्याज दर में कटौती करना अनिवार्य हो जाएगा| इसके अलावा रेपो रेट से लोन की लिंकिंग की व्यवस्था लागू होने के बाद सिस्टम पहले के मुकाबले ज्यादा पारदर्शी बनेगा|