Home Latest UP: आम वाहन चालकों को राहत, अब बेवजह नहीं रोकेंगे पुलिसवाले

UP: आम वाहन चालकों को राहत, अब बेवजह नहीं रोकेंगे पुलिसवाले

by admin

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए ट्रैफिक नियम के लागू होने के बाद आम वाहन चालकों को राहत देते हुए यूपी के यातायात निदेशालय ने एक अहम सर्कुलर जारी किया है| नए सर्कुलर के मुतबिक,केवल कागजात चेक करने के लिए वाहनों को न रोका जाए| अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता दिखे तो उसके कागजात चेक किए जा सकते हैं| इसी तरह बिना हेलमेट, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले, यातायात नियमों और संकेतों को तोड़ने वालों के कागजात चेक किए जा सकते हैं|

यातायात निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला कप्तानों, आईजी, एडीजी को नया सर्कुलर जारी कर कहा गया है कि टू-व्हीलर के साथ ही फोर-व्हीलर आदि बड़े वाहनों की चेकिंग पर भी ध्यान दिया जाए| जो भी यातायात नियमों का उल्लंघन करता है, उसके खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाए|

आपको बता दें कि मोटर व्‍हीकल एक्‍ट 2019 के तहत बढ़ाई गई ट्रैफिक चालान की दरों को बीजेपी शासित गुजरात और उत्‍तराखंड के बाद अब उत्‍तर प्रदेश में भी कम किया जा सकता है| उत्‍तर प्रदेश के लोगों को बढ़ाए गए ट्रैफिक चालान से जल्‍द राहत मिल सकती है| इसे लेकर राज्‍य का परिवहन विभाग संशोधन प्रस्ताव को तैयार कर रहा है| जल्द ही कैबिनेट बैठक में संशोधन प्रस्ताव को पेश करने की योजना है| अगर मंत्रिमंडल की ओर से इसे मंजूरी मिल गई तो राज्य में जल्‍द ही ट्रैफिक चालान की नई दरें लागू हो जाएंगी|

You may also like

Leave a Comment