Home Latest काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधि आज संगमनगरी जायेंगे

काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधि आज संगमनगरी जायेंगे

by admin

वाराणसी में आयोजित काशी तमिल संगम में शामिल होने पहुंचे प्रतिनिधियों का पहला जत्था सोमवार की सुबह प्रयागराज के दौरे पर पहुंच रहा है. पहले जत्थे में वाराणसी से अलग-अलग बसों से कुल 216 पर्यटक यहां आएंगे। इन पर्यटकों का सीधे संगम पहुंचने का कार्यक्रम है।

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक महीने के लिए काशी तमिल संगम का आयोजन किया जा रहा है. महीने भर चलने वाले काशी-तमिल संगमम में इस बार एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम है। पूरे महीने विभिन्न टोलियों में दक्षिण भारतीय लोगों के जत्थे विभिन्न ट्रेनों से वाराणसी जाएंगे। वाराणसी के बाद यह जत्था अलग-अलग तारीखों में प्रयागराज और अयोध्या घूमने जाएगा. फिलहाल पहला जत्था सोमवार सुबह 9.45 बजे प्रयागराज पहुंचेगा। यहां करीब चार घंटे का भ्रमण कार्यक्रम है।
इन प्रतिनिधियों को संगम में नाव की सवारी कराने के बाद स्नान कराया जाएगा। संगम स्नान के बाद काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों को अक्षयवट और लेटे हुए हनुमान जी के दर्शन कराये जायेंगे. बांध स्थित शंकर विमान मंडपम का भ्रमण करने के बाद उन्हें शहीद चंद्र शेखर आजाद पार्क और इलाहाबाद संग्रहालय भी दिखाया जाएगा।

प्रयागराज में ही उन्हें दोपहर का भोजन भी परोसा जाएगा। इसके लिए एमजी मार्ग स्थित स्वामी नारायण मंदिर परिसर में बिना लहसुन-प्याज के भोजन की व्यवस्था की गई है। बाद में सभी प्रतिनिधि बसों से वाराणसी के लिए रवाना होंगे। काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों के प्रयागराज दौरे के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी व सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिया सिंह ने बताया कि आईआरसीटीसी को सोमवार को 216 लोगों की सूची मिली है. इसी तरह पूरे माह में कुल 2592 प्रतिनिधि 12 अलग-अलग जत्थों में प्रयागराज जायेंगे।
तैयारियों का जायजा लेने डीएम संगम पहुंचे
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने सोमवार 21 नवंबर की सुबह प्रयागराज में काशी तमिल संगमम के प्रतिनिधियों के आगमन के लिए रविवार सुबह संगम के पास की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों के वहां दौरे से संबंधित तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए.

डीएम ने संगम पर साइनेज, साउंड सिस्टम, पार्किंग, सैंडार्ट, सेल्फी प्वाइंट, पेयजल, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, बोटिंग की व्यवस्था, जल पुलिस, गोताखोर सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने मौके पर ही लोगों को तमिल भाषा के जानकार रखने को भी कहा। कार्यक्रम के सफल समापन के लिए दंडाधिकारी भी तैनात किए गए थे। इस मौके पर सीडीओ शिपू गिरी, सिटी मजिस्ट्रेट सत्यप्रिया सिंह, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, पीडी एके मौर्य आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment