Home उत्तर प्रदेश अब पूर्वांचलवासियों को खाड़ी मुल्‍कों में जाने के लिए मुश्किलों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा

अब पूर्वांचलवासियों को खाड़ी मुल्‍कों में जाने के लिए मुश्किलों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा

by admin

गोरखपुरः पूर्वांचल से खाड़ी मुल्‍कों में जाने वालों को अब महानगरों में जाकर फ्लाइट पकड़ने की मुश्किलों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा| स्‍पाइस जेट पूर्वांचलवासियों की यात्रा को सुखद बनाने के लिए खाड़ी मुल्‍क रियाद और जेद्दाह के लिए फ्लाइट शुरू करने वाला है| गोरखपुर से रियाद पहुंचने में आठ घंटे तो वहीं जेद्दाह पहुंचने के लिए सात घंटे का सफर करना होगा| रियाद के लिए 15 अगस्‍त और जेद्दाह के लिए एक अगस्‍त से स्‍पाइस जेट फ्लाइट शुरू करने वाली है|

सीएम सिटी होने के कारण शहर लगातार विकास के सोपान लिख रहा है| यही वजह है कि यहां के व्‍यापारियों, आम नागरिकों और खाड़ी मुल्‍कों में जाकर कमाने वालों को हवाई जहाज का सफर ट्रेन और अन्‍य माध्‍यमों से आसान लगता है| विदेश जाने के लिए डायरेक्‍ट फ्लाइट नहीं मिलने से उन्‍हें महानगरों की ओर रुख करना पड़ता है|

हालांकि दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता, बंगलुरू और हैदराबाद के लिए फ्लाइट की सुविधा एयर इंडिया के साथ कई अन्‍य निजी कंपनियों से शुरू कर दी है| गोरखपुर से काठमाण्‍डू के लिए भी फ्लाइट प्रस्‍तावित है. लेकिन इसके पहले स्‍पाइस जेट ने खाड़ी देश सउदी अरब के रियाद और जेद्दाह के लिए फ्लाइट शुरू करने की पहल कर यहां के लोगों की मुश्किलों को आसान कर दिया है|

बिहार और नेपाल से सटा होने के कारण वहां के लोगों के लिए भी खाड़ी देशों की यात्रा करना आसान हो जाएगा| गोरखपुर और आस-पास के जिलों के साथ बिहार के सटे जिलों से अच्छी खासी आबादी सउदी अरब की राजधानी रियाद में जाकर कमाती है| गोरखपुर से हज के लिए जेद्दाह जाने वालों की भी अच्छी खासी संख्या है| अभी तक जेद्दाह और रियाध जाने वाले लोगों को लखनऊ और दिल्ली में जाकर फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी|

सउदी अरब की राजधानी रियाध में गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती की अच्छी खासी आबादी कमाने जाती है| गोरखपुर से फ्लाइट का कनेक्शन जुड़ने के बाद इन लोगों को काफी राहत मिलेगी|

You may also like

Leave a Comment