प्रयागराज: पुलवामा में शहीद हुए महेश कुमार यादव के परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हाथ बढ़ाया है। जिले में तैनात लगभग 26 हजार सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपना एक दिन का वेतन देकर शहीद के परिवार को 38 लाख एक हजार रुपये का सहयोग किया।
डीएम बीसी गोस्वामी, सीडीओ अरविंद सिंह और मुख्य कोषाधिकारी राकेश सिंह ने सादे समारोह में शहीद की पत्नी संजू देवी को चेक प्रदान किया। डीएम व सीडीओ ने पुलवामा शहीद के लिए एक दिन का वेतन देने के लिए कर्मचारियों की सराहना और धन्यवाद भी दिया।
मेजा निवासी महेश यादव हमले में हुए थे शहीद
मेजा के टुड़िहार गांव के राजकुमार यादव के बेटे महेश यादव पुलवामा हमले में शहीद हो गए थे। पार्थिव शरीर आने पर शहीद की पत्नी को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने 20 लाख का एक चेक और दूसरा पाच लाख का चेक पिता राजकुमार यादव के नाम दिया था। शहीद के परिवार में मां शांति देवी, पत्नी संजू उर्फ संजना, भाई अमरेश, बहन वंदना व पिता राजकुमार हैं।
पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिजनों का सम्मान
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान महेश कुमार के परिजनों का 18 वीं वाहिनी आइटीबीपी की ओर से सम्मानित किया गया। कारगिल दिवस पर आइटीबीपी के उप सेना नायक मनोज कुमार, सहायक सेना नायक भानु प्रताप यादव के नेतृत्व में आइटीबीपी के जवान शहीद जवान महेश कुमार यादव के गांव टुड़िहार, मेजा पहुंचे थे। उप सेना नायक मनोज कुमार ने बताया कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशालय की ओर से कारगिल विजय दिवस पर शहीद के परिजनों को सम्मानित करने का निर्देश आया था। इस दौरान ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद रहे।