Home Latest इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश से मारपीट, कोर्ट नाराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट में साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश से मारपीट, कोर्ट नाराज

by

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज दायर याचिका पर सुनवाई के लिए पहुंचे बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा और उनके पति अजितेश से कोर्ट परिसर के अंदर मारपीट का मामला सामने आया है|   हाई कोर्ट पहुंचे अजितेश से कुछ लोगों ने परिसर के अंदर मारपीट की| इसके बाद अजितेश ने कहा कि यहां हाई कोर्ट के अंदर साक्षी और मुझे मारा गया| उन्होंने इस मारपीट का आरोप वकीलों पर लगाया है| फिलहाल हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है|

अजितेश ने कहा है कि हमला करने वालों ने साक्षी और उनके अलावा सुरक्षा मे तैनात पुलिस वालों पर भी किया हमला किया है| अजितेश से मारपीट के दौरान साक्षी ने अपने पति अजितेश को बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके साथ भी धक्का-मुक्की हुई| इस मामले पर हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन से जवाब मांगा है|

चौंकाने वाली बात ये है कि साक्षी और अजितेश को पुलिस सुरक्षा दी गई है, उसके बावजूद कुछ लोगों ने अजितेश को पीट दिया| आरोप है कि जब इलाहाबाद हाई कोर्ट में अजितेश को पीटा जा रहा था, तब उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी रही|

You may also like

Leave a Comment