Home Latest केजीएमयू के छह डॉक्टर किये गए निलंबित

केजीएमयू के छह डॉक्टर किये गए निलंबित

by admin

लखनऊ: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में आर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों के आपस में मारपीट के मामले में छह डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। बता दें, 28 सितंबर को जूनियर डॉक्टर बर्थ डे पार्टी में शराब पीकर बेसुध हो गए। ऐसे में साथी चिकित्सक उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां रात में आर्थोपेडिक और मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने मारपीट करने के साथ ही वार्ड में तोडफ़ोड़ की। दोनों पक्ष के डॉक्टरों ने एक महिला चिकित्सक समेत 10 के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।

मामले में केजीएमयू प्रशासन ने आर्थोपेडिक विभाग के डॉक्टर राहुल शुक्ला, शुभम, अनुश्रव राव और मेडिसिन विभाग के डॉ. मयंक, प्रद्युम्न मॉल, कृष्ण पाल सिंह परमार को संस्पेंड कर दिया है।

प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा के मुताबिक, आर्थोपेडिक विभाग के रेजीडेंट डॉक्टर बर्थडे पार्टी मना रहे थे। इस दौरान रेजीडेंट डॉ. रजनीश और डॉ. प्रांजल शराब के अधिक सेवन से बेहोश हो गए। पार्टी में मौजूद अन्य रेजीडेंट डॉ. शुभम सिंह, डॉ. राजीव शुक्ला, डॉ. धीरेंद्र वर्मा, डॉ. आदर्श सेंगर, डॉ. अनुश्रव व डॉ. रोहित जो कि खुद नशे में थे, दोनों को लेकर पहुंचे। ट्रॉमा सेंटर के द्वितीय तल स्थित इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड में बेसुध रेजीडेंट को भर्ती कराया। यहां इलाज के दरम्यान आर्थोपेडिक और मेडिसिन के डॉक्टरों में कहासुनी हो गई। बात बढऩे पर मेडिसिन विभाग के अन्य डॉक्टर भी वहां पहुंच गए और मारपीट शुरू हो गई।

You may also like

Leave a Comment