Home इलाहाबाद कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में कर दी मां की हत्या

प्रयागराज: यमुनापार के कौंधियारा इलाके में शुक्रवार सुबह एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में फावड़े से मां पर ताबड़तोड़ हमलाकर कत्ल कर दिया। घटना से इलाके में खलबली मच गई। सूचना पर कौंधियारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

कौंधियारा के उमरी, मिश्रा बांध गांव में शुक्रवार सुबह कुमार बहादुर अपनी मां रामप्यारी पत्नी राम कैलाश पटेल से रुपये मांग रहा था। इस बात को लेकर उसका मां से विवाद हो गया। मां के पैसे न देने पर वह भड़क गया और मां से मारपीट करने लगा। यह देख कुमार बहादुर की छोटी बहन तेरह वर्षीय ऊषा मां को बचाने के लिए दौड़ी। बेटे का गुस्सा देख राम प्यारी बाहर भागी तो कुमार ने बगल में रखा फावड़ा उठा लिया। उसने बाहर भाग रही मां पर एक के बाद एक फावड़े तीन वार कर लहूलुहान कर दिया।

फावड़े के हमले से रामप्यारी लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ीं। कुछ देर में उनकी सांसे थम गईं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग और रामकैलाश पहुंचे तो रामप्यारी दम तोड़ चुकीं थी। सनसनीखेज वारदात की खबर पाकर कौंधियारा समेत आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस घरवालों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। कुमार बहादुर की करतूत से हर कोई सकते में है कि रुपये न देने पर कोई बेटा मां की जान भी ले सकता है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

You may also like

Leave a Comment