Home Latest सीएम योगी के मंत्री का पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को नसीहत, कहा-….

गोरखपुरः यूपी के खेल एवं युवा कल्‍याण मंत्री चेतन चौहान ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को कहा कि खेल भावना का परिचय देने और राजनीति की पिच पर अच्‍छी बैटिंग करने के साथ दूसरे के हाथ की कठपुतली नहीं बनने की सलाह दी है| उन्‍होंने कहा कि वे दबाव में न रहे और अच्‍छे से कप्‍तानी करें, जिससे रिजल्‍ट भी अच्‍छा आए|

यूपी के खेल मंत्री चेतन चौहान ने पाक पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत सारी सूचनाएं हमें और आपको नहीं दी जाती है| ये गुप्‍त सूचना होती हैं| कोई घटना होने के पहले सरकार कदम उठाती है, तो बड़ी बात है| कोई बड़ी घटना हो जाती और कश्‍मीर दहल जाता, तो आप ही सरकार को दोषी करार देते| पाक पीएम को नसीहत देते हुए उन्‍होंने कहा कि इमरान खान को बहुत कुछ सोचना चाहिए| उन्‍हें खिलाड़ी के दिमाग से सोचना चाहिए और फौज के हाथ की कठपुतली नहीं बनना चाहिए|

उन्‍होंने कहा कि जो अमेरिका में उनका साक्षात्‍कार मैंने देखा था, उसमें उन्‍होंने मान लिया है कि लगभग तीस हजार के आसपास ऐसे संगठन हैं जिन्‍होंने आतंकवादी तैयार किए हुए हैं|

ये भारत के लिए अच्‍छी खबर नहीं है| लेकिन, ये पाकिस्‍तान के लिए भी अच्‍छी खबर नहीं है| उनके यहां भी लोग मारे जा रहे हैं| उन्‍होंने कहा कि वे इमरान से कहना चाहते हैं कि वे जैसे क्रिकेट खेलते थे, पाकिस्‍तान के कप्‍तान थे| उन्‍होंने वर्ल्‍ड कप जीता है| उन्‍हें यहां पर भी ठीक से कप्‍तानी करनी चाहिए| किसी के दबाव में वे कप्‍तानी न करें| दबाव में कप्‍तानी करेंगे, तो उनका प्रदर्शन खराब होगा और नतीजे अपने और देश के लिए नहीं दे पाएंगे| उन्‍हें अपने देश की रक्षा करनी चाहिए| वे नहीं कहते कि पाकिस्‍तारन को वे गुलाम बना दें| हमलोग पड़ोसी हैं|पाकिस्‍तान से हम बहुत आगे निकल चुके हैं| पाकिस्‍तान को चाहिए कि वे हमसे दोस्‍ती का हाथ बढ़ाएं और हर क्षेत्र में हमारा हाथ बटाएं और हमसे मदद लें|

You may also like

Leave a Comment