प्रयागराज: चीफ प्रॉक्टर प्रो. रामसेवक दुबे ने निर्देश जारी कर कहा कि सोशल मीडिया पर इविवि और शिक्षकों के बारे में अपशब्द पोस्ट करने वालों के खिलाफ साइबर क्राइम अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
उधर प्राचीन इतिहास विभाग के एमए अंतिम वर्ष के गौरव तिवारी को दोबारा नोटिस जारी कर 25 जुलाई तक जवाब देने को कहा गया है। प्रो. दुबे ने बताया कि गौरव के फेसबुक आईडी एवं ट्यूटर से इविवि के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई है। इससे सामान्य छात्र-छात्राओं में असंतोष है। इससे इविवि की गरिमा धूमिल हुई है।
गौरव को नोटिस जारी कर चार जुलाई तक जवाब देने को कहा गया था। लेकिन जबाव नहीं दिया। यदि 25 जुलाई तक जवाब नहीं दिया गया तो यह मान लिया जाएगा इस संबंध में गौरव कुछ नहीं कहना चाहेंगे। उसके खिलाफ साइबर क्राइम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
इसके अलावा पीसीबी हॉस्टल के दो अंत:वासियों और नव प्रवेशी छात्रों को गाली देने और धमकाने वाले बीएससी द्वितीय वर्ष के आयुष कुमार और बीकॉम द्वितीय वर्ष के आकाश वर्मा को 12 जुलाई को प्रॉक्टर ऑफिस में उपस्थित होकर नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है। अग्रिम आदेश तक हॉस्टल में उनका प्रवेश वर्जित रहेगा।