Home इलाहाबाद छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र-छात्राओं ने धरना प्रदर्शन के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन के बाहर छात्रों ने दूसरे दिन भी अपना पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी रखा| धरने के दूसरे दिन चलाये गए हस्ताक्षर अभियान में छात्र-छात्राओं ने छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव को अपना समर्थन कर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया|

समर्थन करने आए छात्रों ने कहा हम छात्र लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं और हमारी आगे कोई मदद करने वाला नहीं छात्रसंघ वह कड़ी था जो छात्रों को प्रशासन से जोड़ने का कार्य करता था जिससे हम सभी छात्रों को काफी मदद मिल जाती थी।

समर्थन देने वालों में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव, पूर्व महामंत्री संदीप यादव झब्बू, पूर्व उपाध्यक्ष अधील हमजा साहिल, छात्र नेता सत्येंद्र सिंह, संदीप वर्मा, विवेक यादव आए व हस्ताक्षर कर धरना स्थल पर बैठ अपना समर्थन दिया।

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव व महामंत्री संदीप यादव झब्बू ने धरने व पांच सूत्रीय मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है और अब देश के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय जगह नहीं बना पा रहा है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासन लगातार विश्वविद्यालय की शिक्षा व्यवस्था,गुणवत्ता को सुधारने की बजाय छात्र नेताओं के निलंबन निष्कासन ब्लैक लिस्टेड पर ही कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी से बचने का कार्य कर रहा है।

पूर्व उपाध्यक्ष आदिल हमजा व छात्र नेता अतेंद्र सिंह ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन हर साल जो भी छात्र नेता आवाज उठाता है उसका विश्वविद्यालय प्रशासन दमनकारी नीति अपनाकर भविष्य बर्बाद करने का कार्य करता है ऐसे में छात्र संघ उपाध्यक्ष के ऊपर की गई कार्यवाही और लोकतांत्रिक है और हम धरने का समर्थन करते हैं।

समर्थन देने आए एनएसयूआई के प्रदेश सचिव निशांत रस्तोगी व जितेश मिश्रा ने कहा एनएसयूआई इस लड़ाई को लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से लड़ने का कार्य करती आई है बहुत जल्द ही एनएसयूआई की प्रदेश कार्यकारिणी व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी इलाहाबाद में समर्थन देने आने वाले हैं।

धरना प्रदर्शन व हस्ताक्षर अभियान के दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव ,निवर्तमान उप मंत्री सत्यम सिंह सनी,निवर्तमान सांस्कृतिक सचिव आदित्य सिंह,विपिन बिक्कू, जितेंद्र धनराज ,मनोज यादव ,दुर्गेश प्रताप सिंह, अजय सम्राट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े- छात्र संघ बहाली व उपाध्यक्ष पर हुई कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू

You may also like

Leave a Comment