Home Latest दलितों के निशाने पर बलिया के डीएम, भेजे जा रहे हैं ‘जूते और घड़ियां’

लखनऊ: यूपी में बलिया के डीएम भवानी सिंह अब दलितों के निशाने पर हैं| उनका एक बयान उनके लिए सिरदर्द बना गया है| डीएम साहेब को लोग देश विदेश से जूते भेज रहे हैं| कुछ उन्हें महंगी गाड़ियां और घड़ियां भी भेज रहे हैं| पिछले तीन चार दिनों से ये सिलसिला जारी है| #ShoesForTheDM हैशटैग से उन्हें सोशल मीडिया में ट्रोल किया जा रहा है| जी का जंजाल बन गया है| दलित समाज के लोगों ने उनके ख़िलाफ़ मुहिम छेड़ दी है| लोग अपने महंगे जूतों के फ़ोटो डीएम के लिए पोस्ट कर रहे हैं| ट्विटर, फ़ेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम तक डीएम ट्रोल हो चुके हैं|

22 अगस्त को रामपुर सरकारी स्कूल पहुंचे बलिया के डीएम भवानी सिंह ने बीएसपी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में दलित नेताओं के महंगे जूतों पर टिप्पणी कर दी थी| बाहर लग्ज़री गाड़ियां भी खड़ी थीं| लखनऊ में मुख्यमंत्री के ऑफ़िस के आदेश पर डीएम भवानी सिंह सारा काम काज छोड़ कर स्कूल आए थे| स्कूल की एक वीडियो को लेकर हंगामा मचा था| यहां के दलित बच्चों को अलग से मिड-डे-मिल का खाना परोसने का वीडियो वायरल हो गया था| बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर इसके लिए योगी सरकार की आलोचना की थी| डीएम साहेब को इसी मामले की जांच के लिए स्कूल भेजा गया था|

बीएसपी नेताओं को देख कर ही डीएम भवानी सिंह आग बबूला हो गए| उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण बैठक छोड़ कर उन्हें आना पड़ा है| लेकिन आप जैसे नेता यहां राजनीति कर रहे हैं| डीएम ने कहा 25 लाख की गाड़ी, 20 हज़ार की घड़ी और 10 हज़ार के जूते पहन कर राजनीति न करें| वहां मौजूद बीएसपी के ज़ोनल कोऑर्डिनेटर ने इसका विरोध किया| आरोप प्रत्यारोप का ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया|

You may also like

Leave a Comment