उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार बस और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गया| ट्रैक्टर की टक्कर लगने से ट्राली पलट गई| बताया जा रहा है कि ट्राली में 25 लोग सवार थे| इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं| सभी घायलों को सीएचसी बांगरमऊ में भर्ती करवाया गया है|
बता दे कि पिछले महीने की 28 तारीख को एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी| हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 27 के समीप हुआ था| सवारियों से भरी बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी| माइलस्टोन 27 के समीप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस अनियंत्रित हो गई|