Home Latest लखनऊ: राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी

लखनऊ: उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने लखनऊ स्थित राजभवन को डायनामाइट से उड़ाने की धमकी मिली है| उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने लिखा है कि अगर 10 दिन के अंदर राज्यपाल राजभवन को छोड़कर नहीं जाएंगे तो राजभवन को उड़ा दिया जाएगा| इस पर संज्ञान लेते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने गृह विभाग को पत्र भेज दिया है| पुलिस इस मामले में अलर्ट मोड पर है| यह चिट्ठी झारखंड के उग्रवादी संगठन टीएसपीसी की ओर से भेजी गई है|

बता दें कि राजभवन भारत के राज्यों के राज्यपालों के आधिकारिक आवास को कहते हैं| भारत के सभी 28 राज्यों के अपने-अपने राजभवन हैं और यह राज्य की राजधानियों में स्थित हैं| सभी राज्यों का प्रत्येक का एक राजभवन है, केवल 5 राज्यों को छोड़कर और सभी राज्यों में राजभवन हैं|

You may also like

Leave a Comment