Home Latest News Uttar Prades: अयोध्या समेत तीन मंडलों के कमिश्नर बदले, छह आईएएस अफसरों का तबादला

News Uttar Prades: अयोध्या समेत तीन मंडलों के कमिश्नर बदले, छह आईएएस अफसरों का तबादला

by admin

यूपी में मंगलवार को अयोध्या, अलीगढ़ और बस्ती मंडल के आयुक्त समेत छह अधिकारियों का तबादला कर दिया गया.

आईएएस गौरव दयाल को अयोध्या मंडल , योगेश्वर राम मिश्रा को बस्ती मंडल और नवदीप रिनवा को अलीगढ़ मंडल का कमिश्नर बनाया गया है.

इसी तरह आईएएस डॉ. मुथुकुमारस्वामी बी को विंध्याचल संभाग, मिर्जापुर का प्रभारी आयुक्त लगाया गया है. आईएएस जगदीश को उत्तर प्रदेश चिकित्सा आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

आईएएस अखंड प्रताप सिंह को गृह विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

You may also like

Leave a Comment