बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आज तेज रफ्तार तीन ट्रक आपस में भिड़ने से 5 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है|
हादसा इतना जबरदस्त हुआ कि लाशें ट्रक में फंस गईं, जिन्हें कटर के जरिए निकाला गया| टक्कर इतनी जोरदार हुई कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए|
बताया जा रहा है कि यह हादसा तड़के करीब 4 बजे हुआ| मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और तीन ट्रकों को अपने कब्जे में ले लिया है| वहीं अभी तक हादसे में मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है|
बता दें कि हाल में 6 अगस्त को उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी और करीब 12 लोग घायल हुए थे| पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने बताया कि यह घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नसिरापुर के पास हुई थी|
उन्होंने बताया कि लोधेश्वर मंदिर से पूजा कर लौट रहे शिवभक्तों के ट्रैक्टर में पीछे से आ रही बस ने टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई थी| हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हुए थे|