Home उत्तर प्रदेश इन सेक्स पोजीशन्स को अपनाकर बेड टाइम को बना सकते है स्पाइसी

इन सेक्स पोजीशन्स को अपनाकर बेड टाइम को बना सकते है स्पाइसी

by

आगरा: आगरा बार-बार सेम सेक्स पोजिशन्स ही इस्तेमाल करके आप बोर हो गए है तो इनसेक्स पोजीशन को अपना कर अपने बेडटाइम को बेहतरीन बना सकते है। सेक्स लाइफ को कुछ स्पाइसी करने के लिए आपको एक्सपेरिमेंट से पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग हो चली है तो आपको कुछ नए सेक्स पोजिशन्स ट्राई करने चाहिए। ये आपकी सेक्स लाइफ में स्पार्क ले आएंगे।

1: पीठ के बल लेटें और आपका पार्टनर आपके सामने घुटनों के बल बैठेगा। इसके बाद वह आपके दोनों पैरों को v-शेप में फैलाएगा और पेनेटरेट करेगा। यह पोजिशन खासतौर से महिलाओं के लिए बेहतर है क्योंकि यह जी-स्पॉट और क्लिटरिस को स्टिम्यूलेट करता है। पुरुषों को भी इसमें मैक्सिमम प्लेजर मिलता है।

2: नाम के अनुसार इसमें आपको और पार्टनर को एक-दूसरे के सामने पैर मोड़कर बैठना है। घुटनों से मुड़े हुए पैरों का शेप माउंटेन की तरह होना चाहिए। आप दोनों इसी शेप में आगे बढ़ते रहें जब तक की कॉन्टैक्ट न हो जाए। इसके बाद इसी पोजिशन में पार्टनर पेनेटरेट करे। इस पोजिशन को ट्राई करने वालों का कहना है कि इससे उन्हें काफी अच्छा लगा।

3: अगर आप थके हुए हों लेकिन सेक्स का मूड हो तो यह पोजिशन आपके लिए बेहतरीन होगा। इसमें आप दोनों एक-दूसरे को फेस करते हुए इतने पास लेटें की कॉन्टैक्ट बना रहे। पेनेटरेशन में नया ऐंगल आने से यह दोनों के लिए ही रोमांचक साबित होगा।

4: इस पोजिशन में पार्टनर जमीन पर लेटकर पैरों को घुटनों के बल से उठा ले। इसके बाद उसके ऊपर से धीरे-धीरे दूर होते हुए स्क्वैट करें। यह पोजिशन थोड़ी ट्रिकी है और देर तक सेक्स का आनंद लेने के लिए परफेक्ट है।

You may also like

Leave a Comment