प्रयागराज: सावन के आखिरी सोमवार पर दर्शन करने प्रतापगढ़ जनपद में घुइसरनाथ धाम आए अमेठी के दो चचेरे भाई स्नान के दौरान सई नदी में डूब गए। जिसमें एक भाई की मौत हो गई| वहीं गंभीर हालत में दूसरे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोताखोरों ने दोनों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
अमेठी जिले के नुवावां कोरारी गांव निवासी बजरंगी सोनी के साथ उनके दो पौत्र हिमांशु सोनी उर्फ सुंदरम (18) पुत्र गया प्रसाद व चचेरा भाई कृष्णा सोनी (17) पुत्र राम प्रसाद एक ही बाइक से सुबह घुइसरनाथधाम दर्शन करने आए थे। दर्शन करने के बाद दोनों भाई अपने बाबा बजरंगी को एक माली की दुकान पर बैठाकर धाम स्थित सई नदी में स्नान करने चले गए। स्नान के दौरान कृष्णा गहरे पानी में डूबने लगा।
यह देख हिमांशु ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा। यह देख वहां मौजूद भीड़ के गुहार लगाने पर क्षेत्र का युवक राजेश व स्थानीय गोताखोर नदी में कूद गए। हिमांशु को किसी तरह बचा लिया, उसे सीएचसी सांगीपुर इलाज के लिए भेजा गया। वहीं कृष्णा का शव करीब आधे घंटे बाद मिला।
पुलिस से घटना की सूचना मिलते ही बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे। चिकित्सकों ने गंभीर दशा देख हिमांशु को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसओ वीरेंद्र मिश्र का कहना है कि कृष्णा के शव को कब्जे में पुलिस ने लिया है। कृष्णा के पिता आभूषण कारोबार हैं। वह दो भाइयों में बड़ा था।
धाम में मौजूद लोगों का कहना था कि स्नान के दौरान दोनों भाई सेल्फी ले रहे थे। इस बीच उन्हें ध्यान नहीं रहा कि वह गहरे पानी की ओर जा रहे हैं।