Home Latest उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात से शुरू हुई आफत की बारिश लगातार तीसरे दिन भी जारी है। वर्षा के कारण कई जिलों में मकान गिरने से दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है जबकि शिवालिक पहाडिय़ों पर भारी वर्षा ने सहारनपुर में सिद्ध पीठ श्री शाकंभरी देवी परिक्षेत्र में बाढ़ के रूप में तबाही मचा दी है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश जारी बारिश अब कहर बन गई है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला शनिवार तक जारी रहेगा।

उत्तर प्रदेश में बीते 10-12 दिन से जारी बारिश अब और तेज होगी। उत्तर प्रदेश के सोलह जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में गुरुवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग को इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है। मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ प्रयागराज, कन्नौज, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती अंबेडकरनगर|

You may also like

Leave a Comment