Home Latest इलाहाबाद: हर फैसला देश और देशवासियों के सरोकार को समर्पित- मुख्तार अब्बास नकवी

इलाहाबाद: हर फैसला देश और देशवासियों के सरोकार को समर्पित- मुख्तार अब्बास नकवी

by

प्रयागराज: केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी मोदी सरकार के 100 दिन की उपलब्धियां गिनाने के लिए सोमवार को प्रयागराज में पहुंचे। सर्किट हाउस में उन्‍हाेंने कहा कि सरकार के सौ दिन परिश्रम, प्रदर्शन व परिणाम से भरपूर रहे।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि अब तक लिया गया हर फैसला देश और देशवासियों के सरोकार को समर्पित है। कुप्रथा के खात्मे का तीन तलाक कानून हो या असम्भव कहा जाने वाला 370 और 35a को खत्म किये जाने का फैसला हो, सब खत्म किया।

आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में 16,085 अस्पतालों को शामिल किया गया है। अब तक 40 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत का लाभ मिला है। इस्लामी देशों के साथ पीएम मोदी का जबरदस्त दोस्ताना रिश्ता बेहतर हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन, अफगानिस्‍तान जैसे देशों द्वारा अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना इसकी एक झलक है।

इसके पूर्व केंद्रीय मंत्री प्लेन से बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका एयरपोर्ट पर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता नंदी और विधायक हर्षवर्द्धन वाजपेयी ने पुष्‍प गुच्‍छ देकर स्‍वागत किया। एयरपोर्ट से वह कार से सर्किट हाउस पहुंचे। वहां पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से भी मुखातिब हुए।

You may also like

Leave a Comment