लखनऊ: यूपी के सिद्धार्थनगर में दो पुलिसवाले द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटते एक वीडियो सामने आया है| युवक का मासूम भतीजा पुलिसवालों से हाथ जोड़कर चाचा को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा|
वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले कभी युवक को सड़क पर खींचते तो कभी उसका पैर तोड़ने का प्रयास करते, कभी उसके मुंह पर जूता रख देते तो कभी उसे बूट की ठोकरों से पीटते| एक पुलिसवाला तो उस पर बैठ गया और बुरा तरह उसे पीटा|
ये युवक कोई अपराधी नहीं था, ना ही वो कोई गलत काम कर रहा था| उसका कसूर केवल इतना था कि चेकिंग के दौरान उसके पास बाइक के कागज नहीं थे और ना ही उसने हेलमेट पहना था| पुलिसवाले उससे चाबी छीनने लगे जिसका उसने विरोध किया था|
बस यही विरोध पुलिसवालों को नागवार गुजरा और फिर उन्होंने युवक को जमकर पीटा| वीडियो सामने आने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी है|
बच्चा हाथ ज़ोड कर पुलिस वालों से गुहार लगाता रहा- मेरे पापा को छोड दो. लेकिन ख़ाकी वर्दी वालों ने मासूम की एक नहीं सुनी. उसके पिता को लात-घूंसों से पीटते रहे. दिन दहाड़े चौराहे पर. @Uppolice की बहादुरी की चर्चा देश भर में हो रही है. @ABPNews pic.twitter.com/HWIJyOrV3j
— Pankaj Jha (@pankajjha_) September 13, 2019