Home उत्तर प्रदेश ये यूपी पुलिस है, बाइक के कागज न होने पर बेरहमी से पीटती भी है! देखे वीडियों…..

लखनऊ: यूपी के सिद्धार्थनगर में दो पुलिसवाले द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटते एक वीडियो सामने आया है| युवक का मासूम भतीजा पुलिसवालों से हाथ जोड़कर चाचा को छोड़ देने की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा|

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसवाले कभी युवक को सड़क पर खींचते तो कभी उसका पैर तोड़ने का प्रयास करते, कभी उसके मुंह पर जूता रख देते तो कभी उसे बूट की ठोकरों से पीटते| एक पुलिसवाला तो उस पर बैठ गया और बुरा तरह उसे पीटा|

ये युवक कोई अपराधी नहीं था, ना ही वो कोई गलत काम कर रहा था| उसका कसूर केवल इतना था कि चेकिंग के दौरान उसके पास बाइक के कागज नहीं थे और ना ही उसने हेलमेट पहना था| पुलिसवाले उससे चाबी छीनने लगे जिसका उसने विरोध किया था|

बस यही विरोध पुलिसवालों को नागवार गुजरा और फिर उन्होंने युवक को जमकर पीटा| वीडियो सामने आने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस ने आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी है|

You may also like

Leave a Comment