Home Latest Weather UP: 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी और बारिश के आसार, शीतलहर की चेतावनी

Weather UP: 20 से 24 जनवरी के बीच बूंदाबांदी और बारिश के आसार, शीतलहर की चेतावनी

by admin

सोमवार को weather के कारण विमानों और ट्रेनों का परिचालन भी चरमरा गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. सऊदी एयरलाइंस की जेद्दा से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट एसवी890 रद्द कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश में मौसम 20 जनवरी से नए तेवर दिखा सकता है। मौसम वैज्ञानिक एचआर रंजन के मुताबिक, 20 से 24 जनवरी के बीच प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। ये बारिश धीमी होगी या कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान कोहरा जरूर बढ़ सकता है, लेकिन ठंड ज्यादा नहीं पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें-  ब्रांड के smartphones 6,000 रुपये से कम में उपलब्ध, 20 जनवरी तक बिक्री

वहीं, कानपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा 13 जिलों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे रहा। जिन शहरों में पारा पांच डिग्री से नीचे रहा उनमें फतेहपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, झांसी, उरई, बरेली, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ शामिल हैं। प्रदेश के शहरों में जहां न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, वहीं धूप के कारण अधिकतम दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. कई जगहों पर पारा 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बुधवार से पारा धीरे-धीरे फिर चढ़ेगा। मंगलवार को कुछ इलाकों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई थी।

जयनगर अमृतसर स्पेशल साढ़े तेरह घंटे की देरी से चारबाग पहुंची

को कोहरे के कारण विमानों और ट्रेनों का परिचालन भी चरमरा गया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. सऊदी एयरलाइंस की जेद्दा से लखनऊ जाने वाली फ्लाइट एसवी890 रद्द कर दी गई है। वहीं, रियाद से लखनऊ जाने वाली फ्लाईनास की फ्लाइट संख्या XY-333 तीन घंटे लेट थी।

क्लिक करें: IIT कैसे करें और क्यों करें जानिए यहां |

बैंगलोर से लखनऊ में ढाई घंटे लगते हैं, गोएयर मुंबई से लखनऊ G8-397 मुंबई लखनऊ ढाई घंटे, गोएयर G8-396 लखनऊ से मुंबई डेढ़ घंटे, गोएयर G8-307 लखनऊ से मुंबई एक घंटे, गोएयर की उड़ान मुंबई से लखनऊ जाने वाली G8-306 डेढ़ घंटे, लखनऊ से चंडीगढ़ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-6552 सवा घंटे, लखनऊ से बेंगलुरु की उड़ान एक घंटे और बेंगलुरु से लखनऊ की उड़ान एक घंटे की देरी से चली। घंटा।

इसी क्रम में गुवाहाटी से लखनऊ आने वाली इंडिगो की 6E-6552 60 मिनट और लखनऊ से गुवाहाटी जाने वाली 6E-146 50 मिनट की देरी से चली. इसी क्रम में 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल ट्रेन के लेट होने के कारण पौने तेरह घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस सात घंटे, डॉ. अंबेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस 9.15 घंटे, कोटा पटना एक्सप्रेस पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे।

इसे भी पढ़ें- अगर आप सर्दियों में डायबिटीज को कंट्रोल करना चाहते हैं तो इन 5 फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करें

You may also like

Leave a Comment