Home Latest 676 PCS अफसर के चयन के लिए सोमवार से UPPSC का इंटरव्यू शुरू

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश को 676 पीसीएस अफसरों की तलाश के लिए अंतिम चयन प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है। उप्र लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने साक्षात्कार कराने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक पखवारे तक इंटरव्यू चलने के बाद दशहरे के आसपास अंतिम परिणाम जारी होगा।

UPPSC इन दिनों लंबित परीक्षाएं पूरा कराने में जुटा है। पीसीएस 2017 (PCS 2017) की मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष जून-जुलाई में हुई थी। उसका परिणाम 14 माह तक अटका रहा, उप्र लोकसेवा आयोग यही बात दोहराता रहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है, जबकि आयोग ने पिछले दो महीनों में जुटकर मूल्यांकन कार्य पूरा कराया और सात सितंबर को मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया। इसमें 2029 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किए गए।

यूपीपीएससी ने पहली बार मेंस के रिजल्ट के साथ इंटरव्यू 16 सितंबर से कराने का एलान किया। यही नहीं साक्षात्कार पहली बार रविवार को भी होने जा रहे हैं। यह सारी कवायद इसीलिए की जा रही है, ताकि अंतिम चयन जल्द पूरा हो सके। कुल 27 विभागों के लिए 676 अफसरों का चयन होगा।

असल में, आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार ने जुलाई में परीक्षा कैलेंडर जारी करके पीसीएस जैसी अहम परीक्षा का शेड्यूल तय किया है। उसमें अगली परीक्षाएं होने से पहले पीसीएस 2017 का रिजल्ट बाधा बन रहा था। ज्ञात हो कि पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्टूबर होना प्रस्तावित है। इसी को ध्यान में रखकर पहले मुख्य परीक्षा का रिजल्ट दिया गया और अब महज 15 दिन में 2029 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू कराने की तैयारी है।

इन पदो पर होगी भर्ती

डिप्टी कलेक्टर : 22

पुलिस उपाधीक्षक : 90

असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर : 1

वाणिज्य कर अधिकारी : 80

जिला कमांडेंट होमगार्ड : 04

खंड विकास अधिकारी : 97

यात्री/मालकर अधिकारी : 09

कोषाधिकारी/लेखाधिकारी : 47

नायब तहसीलदार : 114

जिला खाद्य विपणन अधिकारी : 04

जिला पूर्ति अधिकारी : 02

सहायक श्रमायुक्त : 08

अभिहित अधिकारी : 01

उप्र कृषि सेवा समूह ख : 09

सांख्यिकीय अधिकारी : 05

You may also like

Leave a Comment