प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को वर्ष 2019 और 2020 और इस वर्ष की दूसरी छमाही का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया। पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा 18 अक्तूबर से शुरू होगी जबकि पीसीएस/एसीएफ एवं आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर को कराई जाएगी।
बता दे कि इससे पहले आयोग ने परीक्षा कैलेंडर 20 मई को जारी किया था, लेकिन मई के अंत में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार की गिरफ्तारी के बाद 17 जून से प्रस्तावित पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा के साथ ही परीक्षा कैलेंडर को स्थगित कर दिया गया था। यह कहते हुए कि परीक्षा नियंत्रक के लैपटॉप में गोपनीय सूचनाएं थीं, जो सार्वजनिक हो गई हैं इसलिए परीक्षा करा पाना संभव नहीं है। वर्ष 2019 के कैलेंडर में पीसीएस 2018 मेंस और पीसीएस/एसीएफ एवं आरएफओ 2019 प्री सहित कुल छह परीक्षाएं शामिल हैं जबकि 2020 के वार्षिक कैलेंडर में पीसीएस 2019 मेंस, पीसीएस/एसीएफ एवं आरएफओ 2020 प्री और मेंस सहित कुल आठ परीक्षाएं शामिल की गई हैं।
पीसीएस प्री-मेंस में चार माह का अंतर
आयोग की ओर से घोषित परीक्षा कैलेंडर में पीसीएस 2019 और 2020 की प्री और मुख्य परीक्षा में चार माह का अंतर रखा गया है। पीसीएस प्री 2019 परीक्षा दिसंबर में होगी और अप्रैल में मेंस होगा तो पीसीएस 2020 प्री परीक्षा जून में होगी और अक्तूबर में मेंस होगा। वहीं पीसीएस के साथ प्री देने वाले एसीएफ/आरएफओ के अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा में अंतर होगा। इनकी 2019 की मुख्य परीक्षा अगस्त 2020 तो 2020 की दिसंबर 2020 में होगी।
पहले जैसा ही है कैलेंडर
आयोग की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर वैसे ही है जैसे पूर्व में जारी होता था। पहले की तरह इसमें सिर्फ परीक्षा तिथि का ही उल्लेख है जबकि नए अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार के आने के बाद कहा जा रहा था कि परीक्षा कैलेंडर का स्वरूप बदलते हुए संघ लोक सेवा आयोग के कैलेंडर की तर्ज पर जारी किया जाएगा, जिसमें विज्ञापन से लेकर परीक्षा तिथि का विस्तृत उल्लेख होगा। प्रतियोगी छात्रों ने विस्तृत परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग भी की थी।
2019 का परीक्षा कैलेंडर
परीक्षा का नाम परीक्षा तिथि
1. प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर/प्रोग्रामर, ग्रेड-1 परीक्षा 01 सितंबर 2019
2. प्रोग्रामर/प्रोग्रामर ग्रेड-1, ग्रेड 2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा के अंतर्गत कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड- ‘बी’ परीक्षा 15 सितंबर 2019
3. प्रोग्राम/प्रोग्रामर ग्रेड-1/प्रोग्रामर, ग्रेड-2/कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड ‘बी’ परीक्षा, 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर ग्रेड-2 परीक्षा 13 अक्तूबर 2019
4. पीसीएस मेंस 2018 18 अक्तूबर 2019 से
5. प्रवक्ता, राजकीय डिग्री कॉलेज स्क्रीनिंग परीक्षा 2017 3 नवंबर 2019
6. पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2019 प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019
2020 का परीक्षा कैलेंडर
1. सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2018 16 फरवरी 2020
2. एसीएफ/आरएफओ मेंस 2018 23 फरवरी 2020 से
3. पीसीएस 2019 मेंस 20 अप्रैल 2020 से
4. सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा 2018 16 मई 2020 से
5. पीसीएस एवं एसीएफ/आरएफओ 2020 प्रारंभिक परीक्षा 21 जून 2020
6. एसीएफ/आरएफओ मेंस 2019 16 अगस्त 2020 से
7. पीसीएस मेंस 2020 15 अक्तूबर 2020 से
8. एसीएफ/आरएफओ मेंस 2020 3 दिसंबर 2020 से