प्रयागराज: पुलिस वालों की बालू के अवैध खनन से वसूली का एक वीडियो वायरल हुआ है। करछना में बनाए गए इस वीडियो को खनन विभाग ने लखनऊ स्थित मुख्यालय भेजा है। अवैध वसूली का वीडियो सामने से विभाग में हड़कंप है।
जिले में बालू खनन पर रोक लगी है। जलस्तर बढऩे के कारण गंगा, यमुना, टोंस और बेलन नदियों में भले ही खनन रुक गया हो मगर पहले से डंप बालू का अवैध रूप से परिवहन हो रहा है। यमुनापार में भारी पैमाने पर जगह-जगह बालू का अवैध भंडारण है। पिछले दिनों अवैध भंडारण और अवैध परिवहन की शिकायत खनन विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंची। लखनऊ में मुख्यालय स्थित अधिकारियों ने पूछताछ की तो बताया गया कि यह सब स्थानीय पुलिस वालों की मिलीभगत से हो रहा है। उच्चाधिकारियों ने इसका साक्ष्य मांगा। इस पर वसूली करते पुलिस वालों का वीडियो गुपचुप ढंग से बना लिया गया।
इस वीडियो में करछना थाने के सब इंस्पेक्टर सड़क किनारे कुर्सी पर बैठे हैं। एक हेड कांस्टेबल और थाने का कारखास बालू लदे ट्रकों को रोककर वसूली करते दिख रहे हैं। खनन निदेशालय को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यमुनापार के घूरपुर, बारा, नैनी, करछना, कौंधियारा, मेजा, खीरी व कोरांव थाना क्षेत्रों में शाम से ही ट्रकों के जरिए बालू का अवैध परिवहन शुरू हो जाता है। यह सिलसिला रात भर चलता है। पुलिस अपना हिस्सा वसूल, ट्रकों को आगे रवाना करती है। वसूली के कारण गौहनिया, करछना, मेजारोड, नैनी में जाम की भी नौबत आ जाती है। नए यमुना पुल पर इसके कारण रात में 10 बजे के बाद रोज ही जाम लगने लगता है।