प्रयागराज: विवादित जमीन पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने गए दारोगा व होमगार्ड को प्रतापगढ़ जिले के मानधाता थाना क्षेत्र के पीपरपुर गांव में महिलाओं ने लाठियों से पीट दिया। जान बचाने के लिए दारोगा और होमगार्ड बाइक छोड़कर भाग निकले। बाद में पहुंचे एसओ ने तीन महिलाओं समेत सात लोगों को हिरासत में ले लिया।
बता दे कि पीपरपुर (ढेमा) गांव निवासी मथुरा प्रसाद पटेल और चंद्रशेखर पटेल आदि में आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। दोनों पक्ष इन दिनों अपने-अपने घर के सामने दीवार का निर्माण करा रहे थे। तीन अगस्त को पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस बीच चंद्रशेखर पटेल ने रविवार को सुबह फिर दीवार का निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मथुरा प्रसाद की सूचना पर दारोगा कमल कुमार रस्तोगी होमगार्ड जीतलाल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिसिया रौब दिखाते हुए निर्माण कार्य रोकने की हिदायत दी। आरोप है कि महिलाओं से अभद्रता भी की गई।
इससे नाराज चंद्रशेखर पक्ष की महिलाओं ने गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे से दारोगा कमल रस्तोगी और होमगार्ड जीतलाल पर हमला बोल दिया। उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से जमकर पीटा। जान बचाने के लिए दारोगा व होमगार्ड बाइक छोड़कर भागने लगे। इसके बाद भी बच्चों समेत महिलाओं ने लगभग दो सौ मीटर दूर तक उनका पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद दारोगा ने एसओ को घटना की जानकारी दी। थोड़ी देर बाद एसओ महिला सिपाहियों समेत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और तीन महिलाओं और चार पुरुष को हिरासत में ले लिया।