लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट ने ट्वीटर के जरिए बताया कि लखनऊ स्थित स्पोर्स्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई सेंटर) में गुरुवार शाम सात बजे से बिजली नहीं आ रही है। इस दौरान साई सेंटर में नेशनल कुश्ती कैम्प भी चल रहा है। बिजली न आने व गर्मी और उमस के कारण कश्ती का अभ्यास शुरू नहीं हो सका।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले 24 घंटों से बिजली नहीं आ रही है और नेशनल कुश्ती कैम्प के दौरान इसका कोई समाधान भी नहीं खोजा है। पूरी रात इस कारण सो भी नहीं सकी। हम इस तरह खुद को कैसे तैयार करेंगे अगर पूरी नींद ही नहीं मिल पाएगी। यहां पर एक पंखा भी नहीं चल रहा है। लखनऊ में 36 डिग्री की गर्मी में सिर्फ पसीना निकल रहा है।
विनेश ने अपने ट्वीट में किरण रिजिजू को टैग किया था। इस पर किरण रिजिजू ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे बहुत बूरा बताया।
बताया गया कि साई सेंटर में खुदाई का कार्य कराए जाने के दौरान गुरुवार शाम 7:00 बजे 11000 वोल्ट की लाइन का केबल कट गया था। इस कारण आधी रात के बाद से 3:00 बजे तक बिजली पूरी तरह बंद रही। इसके बाद वैकल्पिक तरीके से बिजली चालू हो सकी लेकिन आवाजाही का संकट बरकरार है। साई सेंटर में कुश्ती समेत कई खेलों पर बिजली न आने का असर दिख रहा है। खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे हैं।